राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं के बाजार भावों में रहेगी तेजी

सीकर । राजस्थान के सीकर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर रबी की प्रमुख फसलों की खरीद की तैयारी कर ली गई है। इसका असर है बाजार में इस बार रोजमर्रा की जरूरत गेहूं के बाजार भावों में तेजी रहेगी। इसमें राहत की बात यह है कि जिले में इस बार खरीद के लिए तीन जगह नए खरीद केन्द्र बनाए जाएंगे। खरीद क्रय विक्रय सहकारी समिति के बने केंद्रों पर की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर खरीद होने से जिले के हजारों किसानों को फायदा होगा। इसके साथ ही किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा और वे बिचौलियों की ठगी से बच सकेंगे। सहकारिता विभाग ने जिले में गेहूं उत्पादन को लेकर सूचना मांगी है। राजस्थान के किसानों से अब छह लाख टन ज्यादा गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए फरवरी के अंत में पंजीयन प्रारंभ होगा। इस वर्ष 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
इस तरह होगा फायदा
समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम निर्धारित मूल्य मिलेगा, जिससे वे बाजार के उतार-चढ़ाव से बच सकेंगे। सीकर जिले में सीकर, श्रीमाधोपुर और लक्ष्मणगढ़ पर गेहूं की खरीद करने का फैसला किया है। इससे आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसानों को उपज बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिले में ही खरीद केंद्र खोलने से किसानों को उचित दाम और समय की बचत होगी।