चार सौ रुपये की उधारी को लेकर 10 साल के मासूम का सिर कुचलकर हत्या की, खंडहर में पड़ा मिला शव

सीकर । जिले के जीणमाता थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 400 रुपये की उधारी को लेकर 10 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चे के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को खंडहर में फेंक दिया। यह वारदात रविवार देर शाम की बताई जा रही है।
जीणमाता थाना पुलिस के मुताबिक मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित वन विभाग की पुरानी चौकी के नजदीक एक खंडहरनुमा धर्मशाला में लहूलुहान हालत में एक बच्चे का शव मिला। शव की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान सुनील (10) पुत्र दिहाड़ी मजदूर निर्मला देवी के रूप में की।
सफाईकर्मी मनोज वाल्मीकि ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से खून से सना हुआ एक बड़ा पत्थर मिला, जिससे बच्चे की हत्या की गई थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक के बड़े भाई पर आरोपी गोल्डू के 400 रुपए उधार थे। पैसे लौटाने में देरी होने पर गोल्डू गुस्से में आ गया और उसने मासूम को शिकार बना लिया। रविवार को मृतक की मां और बड़ा भाई मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी गोल्डू बच्चे को बहला-फुसलाकर खंडहरनुमा धर्मशाला में ले गया और वहां पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद गोल्डू फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मृतक की मां निर्मला देवी ने गोल्डू पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस गहनता से जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।