सीकर में नीट की तैयारी कर रहा 17 वर्षीय छात्र लापता, मोबाइल स्विच ऑफ

सीकर । सीकर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। लापता छात्र की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है, जो दूसरे जिले का रहने वाला है। वह सीकर के पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे छात्र कोचिंग से बिना किसी को बताए निकल गया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिवार और परिचितों ने छात्र की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। छात्र के पास मोबाइल फोन था, जो फिलहाल स्विच ऑफ आ रहा है। छात्र के भाई ने इस संबंध में पुलिस थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस का कहना है कि छात्र की तलाश के लिए तकनीकी संसाधनों और अन्य संभावित माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। आसपास के इलाकों और संभावित स्थानों पर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द छात्र का पता लगाने की बात कही है।
