आधी रात धरती के हिलने से दहशत में सिमटा सीकर जिला

सीकर। सीकर जिले में देर रात अचानक आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर शहर सहित जिले के कई इलाकों में धरती हिलने का एहसास हुआ। पलसाना और जीणमाता क्षेत्र में झटके महसूस होते ही लोग सहम गए और डर के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के झटके करीब 5 से 7 सेकंड तक महसूस किए गए। खाटूश्यामजी इलाके में भी लोगों ने हल्का कंपन महसूस होने की जानकारी दी। रात का समय होने से अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, लेकिन अचानक आए झटकों से उनकी नींद खुल गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झटकों के दौरान घरों में रखी वस्तुएं हिलने लगीं, पंखों में कंपन महसूस हुआ और कुछ जगहों पर दरवाजों से हल्की आवाजें भी सुनाई दीं। इससे घबराए लोग तुरंत घरों से बाहर खुले स्थानों की ओर निकल आए।
हालांकि भूकंप के झटके हल्के थे, जिसके चलते किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। कुछ समय बाद स्थिति सामान्य होने पर लोग वापस अपने घरों में लौट गए, लेकिन देर रात तक लोगों में भय का माहौल बना रहा।
