7 सितंबर को सालासर बालाजी मंदिर में क्या होगा खास, क्यों नहीं मिलेंगे दर्शन

7 सितंबर को सालासर बालाजी मंदिर में क्या होगा खास, क्यों नहीं मिलेंगे दर्शन
X

सीकर। सालासर धाम राजस्थान का प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर प्रशासन ने आगामी दिनों के लिए एक विशेष सूचना जारी की है. इसमें बताया गया है कि 7 सितंबर 2025 को लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण के कारण मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल में देवस्थानों पर पूजा अर्चना और दर्शन वर्जित माने जाते हैं इसी कारण सालासर बालाजी मंदिर में भी यह परंपरा निभाई जाएगी

मंदिर के श्री राम पुजारी ने बताया कि 7 सितंबर को भक्त केवल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक ही दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी श्रद्धालु को दर्शन का अवसर नहीं मिलेगा. ग्रहण काल शुरू होते ही मूर्तियों को कपड़े से ढक दिया जाएगा और मंदिर परिसर में पूजा अनुष्ठान भी रोक दिए जाएंगे. भक्तों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी समय को ध्यान में रखते हुए बनाएं ताकि किसी तरह की असुविधा न हो

ग्रहण समाप्त होने के बाद परंपरा के अनुसार मंदिर में विशेष शुद्धिकरण और अनुष्ठान किए जाएंगे. पुजारी और सेवक पूरे विधि विधान से मूर्तियों का स्नान हवन और पूजा करेंगे जिसके बाद मंदिर के कपाट 8 सितंबर की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पुनः खोले जाएंगे. तब से भक्त सामान्य रूप से दर्शन कर पाएंगे. यह प्रक्रिया हर ग्रहण के दौरान अपनाई जाती है और इस बार भी वही नियम लागू होंगे

Next Story