आधी रात में खौफनाक वारदात, बस स्टैंड के पास युवक की पीट-पीटकर हत्या

सिरोही। सिरोही जिले के पालड़ी थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में आधी रात को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के बीचों-बीच स्थित बस स्टैंड के पास एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उस पर जानलेवा हमला किया गया।
घटना स्थल पर पुलिस को मृतक के पास ही एक लाठी पड़ी मिली है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पोसालिया चौकी से एएसआई विक्रमसिंह मौके पर पहुंचे और हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पालड़ी थाना के एसएचओ कैलाशदान बारहट और शिवगंज डिप्टी पुष्पेन्द्र वर्मा को अवगत कराया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
इसके साथ ही अधिकारियों ने हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं... युवक के हत्या की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है... गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है... और आधी रात को ही घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई... फिलहाल हत्या के आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है... पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है।
