सिरोही : फोरलेन हाईवे पर बारीघाटा में पिकअप पलटी, 8 से 10 लोग गंभीर घायल

X
By - मदन लाल वैष्णव |29 Nov 2025 3:03 PM IST
सिरोही । सिरोही से बड़ी खबर सामने आई है, जहां फोरलेन हाईवे पर बारीघाटा के पास एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही NHAI की हाईवे पेट्रोलिंग टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Tags
Next Story
