भाई की शादी के बीच बहन ने लगाई फांसी, अगले दिन ही सात फेरे लेने वाली थी चंदा, मातम में बदली खुशियां

भाई की शादी के बीच बहन ने लगाई फांसी, अगले दिन ही सात फेरे लेने वाली थी चंदा, मातम में बदली खुशियां
X

आबूरोड। शहर के गांधीनगर क्षेत्र में हुई एक घटना से हर किसी का दिल पसीज गया। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासी स्तब्ध रह गए। भाई का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच बहन ने घर में फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उसका स्वयं का विवाह भी शुक्रवार को होना था। खुद की शादी से एक दिन पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। युवती ने घर में ही फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घर में भाई-बहन की शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं।

परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी लाडली बेटी सदा के लिए उनका साथ छोड़ देगी। बेटी को खोकर मां, पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से हर कोई हैरान था। थानाधिकारी हरचंदराम ने बताया कि गांधीनगर क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय चंदा बंजारा ने घर में ही फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Next Story