हाईवे पर जानलेवा स्टंट करने वाले छह युवक पुलिस की गिरफ्त में, माफी मांगकर छूटे

हाईवे पर जानलेवा स्टंट करने वाले छह युवक पुलिस की गिरफ्त में, माफी मांगकर छूटे
X

पाली। पाली में दोस्त का जन्मदिन मनाने के नाम पर हाईवे पर जानलेवा स्टंट करना छह युवकों को भारी पड़ गया। चलती कार से बाहर निकलकर खतरनाक करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को पकड़ लिया।

घटना 18 जनवरी की शाम की बताई जा रही है, जब छह युवक अपने दोस्त करण का जन्मदिन मनाने के लिए जोधपुर रोड हाईवे की ओर जा रहे थे। इस दौरान युवकों ने चलती कार की खिड़कियों और गेट से आधा शरीर बाहर निकालकर स्टंट किए। हाईवे पर इस तरह की लापरवाही न केवल उनकी जान के लिए खतरा थी, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जोखिम बन गई।

इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद एसपी आदर्श सिंधु ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

औद्योगिक थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी सुमेरदान के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की और वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की। 19 जनवरी को सभी छह युवकों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि सभी युवक पाली के ही निवासी हैं।

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए युवकों को कड़ी चेतावनी दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कही।

ऐसी ही जिले और प्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल से जुड़े रहने और ताज़ा खबरें पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें और समाचार भेजते रहें।

Next Story