बारां में 40 लाख रुपये की स्मैक बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बारां, । राजस्थान के बारां जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन नशा-विनाश' अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कवाई थाना क्षेत्र पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक जब्त कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख आंकी गई है।
जिला एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि शुक्रवार को यह कार्यवाही एएसपी राजेश चौधरी तथा डीएसपी रामानंद यादव के नेतृत्व एवं सुपरविजन में की गई। उन्होंने ने बताया कि थानाधिकारी कवि राजपाल सिंह तोमर अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान सालपुरा स्टेशन के मुख्य गेट पर पहुंचे थे। वहां एक दुकान के बाहर बैठे दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी मंगल पुत्र कपन बागरिया निवासी फागी काफिया कश्मीर जयपुर तथा दूसरे साथी शंकर पुत्र जगदीश बागरिया निवासी फागी भोजपुरा जयपुर के कब्जे से 100-100 ग्राम स्मैक समेत 2 मोबाईल बरामद हुए।
एसपी अंडासु ने बताया कि कवाई पुलिस ने यह मामला एनडीपीएस में दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच एसएचओ अटरू अशोक कुमार को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक जयपुर निवासी बनवारी सांसी के कहने पर बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में एक सब्जी की दुकान के पास मुंह पर नकाब चढ़ाए एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आए थे। इसे जयपुर में बनवारीलाल सांसी को ही सप्लाई करना था। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए अनुसंधान कर रही है। संभव है कोई बड़ी सफलता अर्जित हो।
