राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन रुकेगी नहीं, सरकार ने अचानक वापस लिया फैसला

**जयपुर:** राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तीन लाख से अधिक दिव्यांग, विधवा महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन बंद करने के फैसले को राजनीतिक दबाव के चलते वापस ले लिया है। यह निर्णय आगामी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को देखते हुए लिया गया।
सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों ने भी पेंशन बंद करने के प्रस्ताव का विरोध किया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री **अविनाश गहलोत** ने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी लाभार्थी की पेंशन रोक नहीं रही है।
सरकार लाभार्थियों को **1,000 से 1,500 रुपये प्रति माह** पेंशन देती है। हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उन लाभार्थियों के लिए पेंशन रोकने के निर्देश जारी किए थे जिनका वार्षिक बिजली बिल **24 हजार रुपये या उससे अधिक** होता था।
इस आदेश के कारण करीब **3 लाख 2 हजार लोगों** की पेंशन बंद होने का खतरा था। अब सरकार ने कहा है कि ऐसे लाभार्थियों को अपनी इच्छा से पेंशन छोड़ने का विकल्प मिलेगा। सभी पेंशनर्स का सत्यापन **15 नवंबर तक** पूरा किया जाएगा।
