SOG का बड़ा खुलासा: JEN भर्ती 2020 का पेपर एक नहीं, दो बार हुआ था लीक; मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई गिरफ्तार

जयपुर । राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जूनियर इंजीनियर (JEN) भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर एक नहीं, बल्कि दो बार लीक हुआ था। पहली बार पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द की गई थी, लेकिन जब दोबारा परीक्षा हुई, तब भी नकल गिरोह ने इसे लीक कर दिया।
12वीं रैंक लाने वाला अभ्यर्थी भी गिरफ्तार
SOG ने इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (निवासी सांचौर) को गिरफ्तार किया है। जगदीश ने ही अभ्यर्थियों तक लीक पेपर पहुंचाया था। इसके साथ ही आरोपी गणपतलाल को भी पकड़ा गया है, जिसने लीक पेपर पढ़कर परीक्षा दी और पूरे प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की थी।
केस की मुख्य कड़ियां:
दोबारा सक्रिय हुआ गिरोह: ADG विशाल बंसल के अनुसार, दिसंबर 2020 में पेपर लीक के बाद सांगानेर थाने में FIR दर्ज हुई थी। जांच में सामने आया कि 2021 में दोबारा हुई परीक्षा में भी गिरोह सक्रिय था।
नई FIR: इस मामले में SOG ने 19 जनवरी 2026 को नया केस दर्ज कर आरोपियों को दबोचा है।
50 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य: 1098 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में करीब 50 हजार युवाओं ने भाग लिया था, जिनके हक पर इन नकलचियों ने डाका डाला।
पूछताछ में खुलेंगे कई और राज
गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े कई और सफेदपोश और दलाल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। सांचौर निवासी जगदीश विश्नोई से पूछताछ में राजस्थान की अन्य भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े के राज भी खुल सकते हैं।
