बेटे ने चाकू से गला काटकर मां की हत्या की, खुद रेलवे लाइन पर कूदा

जयपुर में 38 साल के बेटे ने अपनी 68 साल की मां की हत्या कर सुसाइड कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बेटे ने चाकू से मां के गले पर वार किया, फिर शव को कमरे में बंद कर दिया और इसके बाद खुद ट्रेन से कटकर जान दे दी।
पुलिस को युवक का शव ट्रेन की पटरी पर मिला था, जब पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुला। मिली जानकारी के अनुसार बेटा अभिजीत (38) और उसकी मां पुष्पांजली (68) मुहाना थाना इलाके में पार्श्वनाथ कॉलोनी में मायरस एम्पल नाम की सोसायटी में रहते थे। यहां उन्होंने एक फ्लैट किराए पर ले रखा था। बेटा अभिजीत पहले कॉल सेंटर पर काम करता था लेकिन बाद में उसने यह जॉब छोड़ दी थी।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Alwar News: कुएं में मिला नवविवाहिता का शव, दहेज हत्या के आरोप में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
डीसीपी साउथ के एएसपी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे जवाहर सर्कल थाना पुलिस को युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। ब्रेन टॉवर हॉस्पिटल के पास से निकल रही रेलवे लाइन पर अभिजीत का शव मिला। टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाशी ली।
युवक की जेब में घर की चाबियां और कुछ डॉक्यूमेंट मिले। इन डॉक्यूमेंट के आधार पर पुलिस पार्श्वनाथ कॉलोनी पहुंची। टीम जब अभिजीत के फ्लैट पर पहुंची तो वहां उसकी मां का भी शव मिला। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि अभिजीत ने ही अपनी मां की हत्या कर सुसाइड किया है।
पुलिस ने बताया कि पुष्पाजंली की बॉडी सड़ी-गली हालत में मिली। मौके से एक चाकू भी मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गले पर वार कर उसकी हत्या की गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी से अभिजीत की हरकतों का पता लगा रही है।