चुनाव से पहले सख्ती: पुलिस ने बस जलाने वाले अपराधियों को पकड़ा, एसपी ने दिए कड़े निर्देश

बारां: उपचुनाव के मद्देनजर बारां पुलिस ने शहर के शाहाबाद रोड पर चार दिन पहले हुई बस आगजनी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यह वारदात निजी बस ऑपरेटरों के बीच पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई थी।
**वारदात का खुलासा:**
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि शाहाबाद रोड मोटर मार्केट में फरियादी मोहम्मद तबरेज की बस को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था। जांच में सामने आया कि संजय वैष्णव उर्फ गोविन्दा और उसके रिश्तेदार हेमन्त वैष्णव, देवा कुशवाह और जीतेन्द्र उर्फ जीतू ने षडय़ंत्र रचकर बस में आग लगाई, जिससे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
**पकड़े गए आरोपी:**
कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के बाद जितेन्द्र उर्फ जीतू कुशवाह (22), हेमराज उर्फ हेमन्त वैष्णव (26) और देवकीनन्दन उर्फ देवा कुशवाह (30) को गिरफ्तार किया। पूछताछ जारी है, जबकि मुख्य आरोपी संजय वैष्णव फिलहाल फरार है।
**पीछे की रंजिश:**
सूत्रों के अनुसार संजय वैष्णव और मोहम्मद तबरेज की बसें पहले एक ही ट्रेवल्स कंपनी में चलती थीं। 2021 में दोनों अलग हो गए। प्रतिस्पर्धा के कारण दोनों को नुकसान हुआ, लेकिन संजय को अधिक घाटा उठाना पड़ा। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साले हेमन्त वैष्णव के साथ मिलकर इस संगीन वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बाइक से पेट्रोल लेकर बस में आग लगाई और तुरंत नाहरगढ़ भाग गए।
