दिल्ली जयपुर हाईवे पर फॉर्च्यूनर में अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

X
By - राजकुमार माली |19 Nov 2025 10:39 PM IST
दिल्ली जयपुर हाईवे पर सेक्टर 31 के पास मंगलवार को एक फॉर्च्यूनर एसयूवी अचानक आग की लपटों में घिर गई। गाड़ी चलाते समय चालक ने इंजन से धुआं उठता देखा और कुछ ही सेकंड में पूरे वाहन ने आग पकड़ ली। चालक ने तुरंत गाड़ी किनारे रोककर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में आग लगते ही हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के लिए हाईवे पर यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Next Story
