केमिकल से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप

केमिकल से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप
X

नागौर जिले के डेह के पास एनएच-58 पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस, जायल डिप्टी खेमाराम बिजारणीया और डेह तहसीलदार रामधन विश्नोई मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

नगर परिषद नागौर की दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं। लेकिन, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पहली कोशिश में आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकलों को दोबारा पानी भरकर लाना पड़ा, ताकि दोबारा प्रयास किया जा सके।

Tags

Next Story