सुंधामाता दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, महिला की मौत

जिले के बाहरीघाटा तिराहा के पास रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे कार और दूध से भरे टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु जालौर स्थित सुंधामाता के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
दुर्घटना रविवार शाम को हुई, जब पिंडवाड़ा के वरली गांव के श्रद्धालु सुंधामाता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार बाहरीघाटा तिराहे पर रोड पार कर रही थी, तभी पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे दूध से भरे टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
हादसे में मांगीदेवी (50) पत्नी प्रभुराम गरासिया की मौत हो गई। अन्य घायलों में लस्सीदेवी, गुदराम, चंपा देवी, कमलादेवी, बदाराम, फूलीदेवी, सोमाराम, रोज और गीता शामिल हैं। इनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार दूध से भरा टैंकर गुजरात से हरियाणा जा रहा था। दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।