पहलगाम घटना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शिक्षक निलंबित

X
By - भारत हलचल |27 April 2025 11:08 PM IST
फलौदी जिले में एक अध्यापक को सोशल मीडिया पर पहलगाम घटना के संबंध एवं अन्य आपत्तिजनक पोस्ट करने के में मामले में निलंबित किया गया हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला खुर्द देचू, फलौदी के अध्यापक लेवल द्वितीय अंबाराम मेघवाल को इस कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और निलंबन काल में इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोहावट रहेगा।वि
Next Story
