एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस बीएलओ को किया सम्मानित

एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस बीएलओ को किया सम्मानित
X

राजसमंद । जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिले के बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रारंभिक अवधि के दौरान ही मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को शत-प्रतिशत डिजिटाइज कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में उल्लेखनीय योगदान दिया। इनके श्रेष्ठ, प्रतिबद्ध और अनुकरणीय कार्य को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की ओर से प्रेषित प्रशस्ति पत्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गए।

सम्मानित बूथ लेवल अधिकारियों में भागीरथ मल (भीम विधानसभा भाग 209), जसवंत सिंह (भीम विधानसभा भाग 69), घनश्याम दीक्षित (भीम विधानसभा भाग 208), सुरेश चंद्र रैगर (कुंभलगढ़ विधानसभा भाग 90), हेमराज मीणा (कुंभलगढ़ विधानसभा भाग 103), मंगल चंद वर्मा (नाथद्वारा विधानसभा भाग 141), मनोज कुमार रैगर (नाथद्वारा विधानसभा भाग 177), सुमन कुमारी (राजसमंद विधानसभा भाग 231), रत्न लाल साल्वी (राजसमंद विधानसभा भाग 244) और हरजीराम परमार (राजसमंद विधानसभा भाग 25) शामिल हैं।

एडीएम बुनकर ने कहा कि इन अधिकारियों के समर्पण ने जिले में डिजिटाइजेशन कार्य को गति प्रदान कर निर्वाचन तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले बीएलओ को शुभकामनाएं दी है, साथ ही अन्य समस्त कार्मिकों को भी जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story