फतहनगर में गाय का कटा सिर मिलने से तनाव, बाजार बंद,टायर जला हिंदू संगठनों का विरोध

उदयपुर जिले के मावली उपखंड के फतहनगर कस्बे में रविवार दोपहर गाय का कटा हुआ सिर मिलने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। ईंटाली चौराहा क्षेत्र में घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोग और विभिन्न हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए। भीड़ इकट्ठा होने के साथ आक्रोश बढ़ा और कस्बे में टायर जला ,बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
लोगों की नारेबाजी से माहौल गरमाया
घटना के बाद संगठन कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने चौराहे पर टायर जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी की। बढ़ते तनाव को देखते हुए दोपहर करीब तीन बजे व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर दीं और विरोध को समर्थन दिया। अचानक बंद हुए बाजार के कारण कस्बे के मुख्य रास्तों पर सन्नाटा पसर गया।पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली
गाय का सिर कब्जे में लेकर जांच शुरू
सूचना मिलते ही फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में पुलिस ने गाय का कटा हुआ सिर कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्र करना शुरू किया।
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश
फतहनगर थानाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि कस्बे के निवासी भैरूलाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार आसपास के क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना में शामिल लोगों का सुराग मिल सके।
