बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान को मिला नया बल

बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान को मिला नया बल
X

चित्तौड़गढ़, ।बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध जन-जागरूकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित 100 दिवसीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत रविवार को सांवरिया कोचिंग क्लास में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले भर में निरंतर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी एवं सरिता मीणा द्वारा उपस्थित कोचिंग विद्यार्थियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह होने की जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणामों, शिक्षा के महत्व तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को यह संदेश दिया गया कि वे स्वयं सजग रहें और समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर संस्था प्रधान शिव राज सिंह झाला, मुकेश गुजर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने बाल विवाह के विरुद्ध मिलकर कार्य करने, समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने तथा बच्चों के समग्र विकास और सुरक्षित भविष्य के लिए एकजुट प्रयास करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने और इसे रोकने में सहयोग करने की शपथ ली। बाल अधिकारिता विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में भी जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

Tags

Next Story