बीकानेर की मुख्य नहर में अज्ञात युवती का शव बरामद, हाथ पर मॉम डेड का टैटू

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की मुख्य नहर से एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस को शव की सूचना आरडी 888 के पास मिली, जहां नहर की पुलिया के दूसरे पिलर के नीचे शव पानी में फंसा हुआ था।
बज्जू थानाधिकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। पानी में अधिक समय रहने के कारण शव बुरी तरह फुल चुका था और सड़न की स्थिति में था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार मृतका की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और शव लगभग 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत होता है।
मृतका के गले में काले धागे के साथ पीले रंग की आर्टिफिशियल चैन, कानों में सफेद रंग के टॉप्स पहने हुए थे। खास बात यह है कि मृतका के बाएं हाथ पर नीले रंग से अंग्रेजी में मॉम डेड लिखा हुआ टैटू बना हुआ है, जो पहचान का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
पुलिस पिछले दो दिनों से शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से भी मदद लेने का निर्णय लिया है। पहनावे और अन्य संकेतों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि मृतका हरियाणा या पंजाब क्षेत्र की हो सकती है और संभवतः उसका शव इंदिरा गांधी नहर में बहते हुए बज्जू तक पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
