राजस्थान में शीतलहर का असर तेज, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

जयपुर राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिला, जिससे बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर सहित कई इलाकों में दिन का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उत्तरी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, आज भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्के से मध्यम और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही आने वाले दिनों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे सर्दी का असर बढ़ेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं के क्षेत्रों में घना कोहरा दर्ज किया गया। हालांकि, कोहरे और कमजोर हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे सुबह और शाम की ठंड अपेक्षाकृत कम महसूस हो रही है।
कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।अजमेर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भीलवाड़ा में तापमान 28.2 और 11 डिग्री रहा, जबकि अलवर में 25.5 और 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में अधिकतम 27.8 और न्यूनतम 14.8 डिग्री रहा। चित्तौड़गढ़ और दौसा में दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रात में क्रमशः 8.2 और 9.4 डिग्री दर्ज हुआ। उदयपुर में 28.7/10.5, कोटा में 27.9/11.4, बाड़मेर में 28.4/14.8 और जोधपुर में 27.2/15.2 डिग्री तापमान रहा। बीकानेर में 22.2/12.8, चूरू में 21.6/10.2 और गंगानगर में 22.3/11.9 डिग्री दर्ज हुआ। माउंट आबू के आंकड़े शामिल नहीं हैं, लेकिन ठंड का असर उत्तर-पश्चिमी जिलों में स्पष्ट रहा।
