महिलाओं-बच्चों के सशक्तीकरण से ही देश-प्रदेश होगा मजबूत- भजनलाल

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को हमारी आधी आबादी एवं बच्चों को हमारे भविष्य की नींव बताते हुए कहा है कि उनके विकास और सशक्तीकरण से ही हमारा देश-प्रदेश मजबूत होगा तथा इनके जीवन को बेहतर बनाने, उनके स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण पोषण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
श्री शर्मा गुरूवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘सशक्त नींव-उज्ज्वल भविष्य’ की थीम पर आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साथ ही राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों को सशक्त बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग महत्वपूर्ण कड़ी है। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विभागीय योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक पूर्ण जिम्मेदारी, पारदर्शिता और निष्ठा से काम करते हुए योजनाओं का लाभ धरातल तक सुनिश्चित करें। साथ ही, नवीनतम तकनीक एवं नवाचारों से खुद को अपडेट रखें।