20 साल से खुद की जगह डमी शिक्षकों से नौकरी करवा रहा था दंपती, अब सूद समेत होगी करोड़ों की वसूली

X
By - राजकुमार माली |20 Jun 2024 11:48 PM IST
बारां जिले में 20 साल से खुद की जगह प्रतिमाह के वेतन पर डमी शिक्षक रखकर स्कूल में पढ़वाने वाले शिक्षक दंपती के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मामला दर्ज कराया है। शिक्षा विभाग ने दंपती को नौ करोड़ 31 लाख 50 हजार 373 रुपयों की वसूली का नोटिस दिया है।
इसके तहत विभाग पति से चार करोड़ 92 लाख 69 हजार 146 रुपये और पत्नी से चार करोड़ 38 लाख 81 हजार 227 रुपये वसूल करेगा। रकम की गणना उनके वेतन और सेवाकाल के हिसाब से की गई है। उधर, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दंपती फरार है।
Tags
Next Story
