अधिवक्ता जाखेटिया की मौत को लेकर चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त,आज पुष्कर में होगा अंतिम संस्कार

अधिवक्ता जाखेटिया की मौत को लेकर चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त,आज पुष्कर में होगा अंतिम संस्कार
X

अजमेर। जानलेवा हमले के बाद पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की उपचार के दौरान मौत को लेकर चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त हो गया है। वकीलों की पांच सूत्री मांगों पर प्रशासन से सहमति बन गई है। इसके साथ ही जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कराई है। इस दौरान अस्पताल में भारी जाप्ता मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक आज वकीलों के प्रतिनिधि मंडल और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें वकीलों ने प्रशासन और सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांगे रखी। जिस पर अब सहमति बन गई है। मीटिंग के दौरान 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, संविदा के आधार पर मृतक के आश्रित को नौकरी, शराब ठेका हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर राजीनामा हुआ है। मांगे मानने पर आज हड़ताल समाप्त कर दी है।

अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की उपचार के दौरान मौत को लेकर चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त

पांच सूत्रीय मांगों पर सह​मति बनने के बाद जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कराई है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद है। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा और पुष्कर में अंतिम संस्कार होगा।

Tags

Next Story