दुल्हन के घर से पहले दूल्हे को मारा चाकू, गंभीर घायल, भगदड़ में कुछ बाराती भी हुए चोटिल

कोटा जिले के देवली मांझी थाना क्षेत्र के खाती खेड़ा गांव में दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल दूल्हे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के दौरान बारात में भगदड़ मच गई, जिसमें दो-तीन बाराती भी घायल हो गए।
.ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि पूरा घटनाक्रम एक ही समाज के लोगों के बीच हुआ है। घायल दूल्हे के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि हमलावर बदमाश दुल्हन के गांव के ही निवासी हैं। ऐसे में इस हमले के कारण को लेकर दोनों पक्षों से जानकारी ली जा रही है। घायल दूल्हा कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसके बयान पुलिस द्वारा लिए जा रहे हैं।
वहीं, घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण के चचेरे भाई पवन ने बताया कि वे बारात लेकर चार चौमा के पास स्थित खाती खेड़ा गांव पहुंचे थे। बारात दुल्हन के घर की ओर जा रही थी, तभी दुल्हन के घर से महज 500 मीटर पहले ही बदमाशों ने हंगामा कर दिया और घोड़ी पर सवार दूल्हे की पीठ पर चाकू मार दिया। इससे दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर गया। इसके बाद मची भगदड़ में कुछ बाराती भी घायल हो गए। घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी पीठ पर गहरे घाव हैं।