स्कूल में घुसकर बदमाशों ने प्रिंसिपल के गले से झपट्टा मारकर लूटी सोने की चेन

अजमेर। शहर में चेन स्नैचिंग की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और बदमाश अब बेखौफ होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में शहर के दौराई स्थित सरकारी स्कूल में भी एक सनसनीखेज वारदात हुई। स्कूल में घुसकर दो बदमाशों ने स्कूल प्रिंसिपल के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए।
वारदात के समय स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दो बाइक सवार बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
प्रिंसिपल ने बताया कि वह निरीक्षण के लिए स्कूल के अंदर जा रही थीं। गेट पर पहुंचने के बाद अचानक दो हेलमेट पहने बदमाश स्कूल में घुसे और पहले स्कूल के बारे में पूछताछ की। इसी दौरान उन्होंने झपट्टा मारकर करीब 15 ग्राम की सोने की चेन तोड़ दी और मौके से भाग गए।
रामगंज थाना पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और चेन स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए गश्त भी तेज कर दी है।
