हथकड़ी खोलकर भाग निकला कैदी

हरियाणा से बीकानेर सेंट्रल जेल लाया जा रहा एक कैदी मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से फरार हो गया। आश्चर्यजनक रूप से कैदी ने हथकड़ी खोल ली और पुलिसकर्मियों के सोने का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आई है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार चोरी के दो मामलों में सजा काट रहे कैदी आकाश अवध असम एक्सप्रेस से बीकानेर लाया जा रहा था। रास्ते में पुलिसकर्मियों को नींद आ गई, जिसका फायदा उठाकर उसने हाथ में लगी हथकड़ी खोल ली और चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी को सभी लापरवाह पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर जिलेभर में नाकेबंदी कराई है। आसपास के जिलों के एसपी से भी संपर्क कर कैदी की तलाश की जा रही है। फरार कैदी आकाश पर चूरू और पिलानी थानों में चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे सजा हो चुकी थी। इसके अलावा, हरियाणा में भी उसके खिलाफ चोरी का मामला लंबित है। फिलहाल पुलिस टीम कैदी के संभावित छुपने की जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई है।