हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री विरोध तेज, 17 दिसंबर को होगी महापंचायत

हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री विरोध तेज, 17 दिसंबर को होगी महापंचायत
X


राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार उग्र बना हुआ है। ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित फैक्ट्री को लेकर ग्रामीण और किसान संगठनों का विरोध चौथे दिन भी जारी है। शुक्रवार को इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं।

अखिल भारतीय किसान सभा और संयुक्त मोर्चे के बैनर तले 17 दिसंबर को एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी ने बताया कि इस महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे।



इधर, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे टिब्बी के गुरुद्वारे में कोर कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला होगा। किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि हनुमानगढ़ के कलेक्टर और एसपी का तबादला होने तक प्रशासन के साथ किसी भी तरह की वार्ता नहीं होगी।

उधर, उपद्रव और कानून व्यवस्था बिगाड़ने के मामलों में पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 40 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है

Next Story