राजस्थान में पब्लिक हेल्थ सिस्टम होगा और मजबूत, आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स और एनएचएम में साझेदारी

राजस्थान में पब्लिक हेल्थ सिस्टम होगा और मजबूत, आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स और एनएचएम में साझेदारी
X

जयपुर। राजस्थान में आम लोगों को बेहतर, सुलभ और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। गांव से लेकर शहर तक अस्पतालों की सेवाओं, जांच की गुणवत्ता और इलाज की पहुंच को मजबूत करने के लिए राज्य के पब्लिक हेल्थ सिस्टम को आधुनिक तरीकों से सशक्त किया जाएगा। इसी उद्देश्य से आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स और नेशनल हेल्थ मिशन राजस्थान के बीच सहयोग की शुरुआत हुई है।राजधानी जयपुर में आईआईएचएमआर फाउंडेशन की हेल्थ सेक्टर से जुड़ी स्टार्टअप इनक्यूबेशन पहल आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स और एनएचएम राजस्थान के बीच समझौता हुआ है। इस साझेदारी के तहत हेल्थकेयर से जुड़े स्टार्टअप्स को सहयोग दिया जाएगा, ताकि वे आम लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों से जुड़े व्यावहारिक और प्रभावी समाधान विकसित कर सकें।एनएचएम राजस्थान के मिशन डायरेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि हेल्थकेयर स्टार्टअप्स नई तकनीक और नवाचार के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स के साथ यह समझौता ऐसे इनोवेशन की पहचान करने और उन्हें सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में लागू करने में मदद करेगा, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।आईआईएचएमआर फाउंडेशन की डायरेक्टर यामिनी अग्रवाल ने बताया कि इस सहयोग के जरिए इनोवेशन को सीधे पब्लिक हेल्थ सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इससे स्टार्टअप्स को ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं को समझने और उनके अनुरूप समाधान तैयार करने का अवसर मिलेगा।आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ पी आर सोढ़ानी ने कहा कि आज बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता बन चुकी हैं। यह साझेदारी स्वास्थ्य ढांचे, नीति और तकनीक को एक साथ जोड़कर राजस्थान के लोगों तक बेहतर इलाज पहुंचाने में सहायक साबित होगी।इस अवसर पर एनएचएम के स्टेट नोडल ऑफिसर विष्णु कांत जलेंद्र सहित आईआईएचएमआर फाउंडेशन की टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। आने वाले समय में इस पहल को राजस्थान के पब्लिक हेल्थ सिस्टम को आम आदमी के लिए अधिक मजबूत, आसान और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Next Story