श्रीगंगानगर में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी, डिपार्टमेंटल स्टोर और सूने मकानों पर चोरों का निशाना

श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज तड़के इंदिरा वाटिका के सामने वाटर वर्क्स वाली रोड पर स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर, एक टेलरिंग शॉप और पीछे वाली गली में एक सूने मकान को तीन चोरों ने निशाना बनाया। चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक के परिवार द्वारा शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। हालांकि सूने मकान में घुसकर उन्होंने सारा सामान बिखेर दिया, लेकिन कोई कीमती वस्तु हाथ नहीं लगी। इससे पहले 14-15 जनवरी की रात को सुखड़ियानगर के पॉश इलाके में एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाहरनगर के सेक्टर नंबर 7 में जलदाय विभाग (वाटर वर्क्स) की टंकी के ठीक सामने स्थित 'जी आओ जी नामक डिपार्टमेंटल स्टोर पर आज सुबह करीब 2.30 बजे तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने पहले मोटरसाइकिल को जलदाय विभाग के गेट के पास खड़ा किया और फिर सड़क पार कर स्टोर की ओर बढ़े। चोरों ने सबसे पहले स्टोर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। स्टोर के दो शटरों पर कुल चार ताले लगे थे। चोरों ने तीन तालों को तोड़ दिया, लेकिन एक पुराना हस्तनिर्मित ताला नहीं तोड़ पाए। इसके बाद उन्होंने जिस शटर के दोनों ताले तोड़े थे, उसके पीछे लगे कांच के शोकेस को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की।
इसी दौरान डिपार्टमेंटल स्टोर के ऊपरी हिस्से में रहने वाला संचालक का परिवार जाग गया। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे चोर घबरा गए और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। शोर सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी जाग गए।जांच में पता चला कि चोरों ने दो दुकान दूर स्थित एक टेलरिंग शॉप के ताले भी तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके अलावा डिपार्टमेंटल स्टोर के बगल में एक घर में भी घुसने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
चोरों ने पीछे वाली गली में एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया, जो काफी दिनों से खाली पड़ा था। मकान का मालिक चंडीगढ़ में अपने बेटे के पास रहता है। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर बिखेर दिया। हालांकि उन्हें कोई कीमती सामान या नकदी नहीं मिली, इसलिए वे खाली हाथ ही लौटे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चोरों की यह हरकत इलाके में दहशत पैदा कर रही है।
सुबह सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटाई, जिसमें तीन युवक चोरी का प्रयास करते और शोर होने पर मोटरसाइकिल पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। जवाहरनगर पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जवाहरनगर थाना इलाके में इससे पहले 14-15 जनवरी की रात को सुखड़ियानगर के पॉश इलाके में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सुभाष सरावगी के सूने मकान में चोरी हुई थी। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर प्रवेश किया और लगभग 10 तोला सोने के गहने तथा आधा किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सरावगी पिछले एक सप्ताह से चंडीगढ़ में थेक्षऔर उन्हें गुरुवार सुबह पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिली। उनके परिवारजन मकान पहुंचे तो चोरी का पता चला।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट आज दोपहर तक थाने में दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही चोरी गए सामान की सटीक सूची मिल सकेगी। जवाहरनगर और सुखड़ियानगर जैसे इलाकों में लगातार हो रही चोरियां स्थानीय निवासियों में डर का माहौल पैदा कर रही हैं। लोग रात में घरों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरत रहे हैं। पुलिस से अपील की जा रही है कि चोर गिरोहों पर शिकंजा कसा जाए और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
