राजस्थान में धमकी भरे ई मेल का सिलसिला जारी, हाईकोर्ट को RDX धमाके की धमकी

जयपुर राजस्थान में बम धमाकों की धमकी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 3 दिनों में प्रदेश में रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट से लेकर हाईकोर्ट तक पर बम प्लांट होने की धमकियां मिल चुकी हैं। मंगलवार को जयपुर स्थित हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी जयपुर सेशन कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर सोमवार सुबह भेजी गई थी। मेल में दावा किया गया कि हाईकोर्ट परिसर में RDX लगाया गया है और जजों के चेंबर व बाथरूम में बम प्लांट किए गए हैं। दोपहर 2 बजे तक कोर्ट खाली कराने की चेतावनी दी गई थी। हाईकोर्ट में बीते दो महीनें छठी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले पिछले दिनों जयपुर में सांगानेर थाने के पास होटल इंटरकांटिनेंटल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एहतियातन जयपुर हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट दोनों परिसरों को खाली कराया गया। सुबह करीब 8 बजे से पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब ढाई घंटे तक चला।
ACP अशोक नगर बालाराम ने बताया कि सघन तलाशी के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद इसे झूठी धमकी करार दिया गया, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
पुलिस के अनुसार धमकी भरा ई-मेल सुबह करीब 7:15 बजे प्राप्त हुआ था। शुरुआत में सेशन कोर्ट को लेकर भ्रम की स्थिति बनी, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि धमकी हाईकोर्ट को लेकर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि इस महीने में अब तक जयपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की छह बार धमकी मिल चुकी है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान और स्रोत का पता लगाने में जुटी है। मंगलवार को ही अलवर में मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की दी धमकी भी मिली। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया और मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा । उच्च अधिकारी मामले में नजर बनाए हुए है।
