राज्य सरकार ने आरएएस में प्रमोट हुए अठारह अधिकारियों की नई पोस्टिंग जारी की

राजस्थान सरकार ने तहसीलदार से आरएएस में पदोन्नत हुए अठारह अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर इन सभी अधिकारियों को खाली पदों पर नियुक्त किया है। छह अधिकारियों को उपखंड अधिकारी के पद पर, नौ को सहायक कलेक्टर के पद पर तथा तीन अन्य को विभिन्न प्राधिकरणों में महत्वपूर्व दायित्व दिए गए हैं।
जोधपुर विकास प्राधिकरण में प्रवीण रत्नू को उपायुक्त बनाया गया है। अजमेर विकास प्राधिकरण में शीला चौधरी को उपायुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीकानेर में उपनिवेशन सतर्कता विभाग में बाबूलाल दो को सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
एसडीओ के तौर पर नियुक्त अधिकारी
महावीर प्रसाद जैन को चिकली डूंगरपुर में
गोपीकिशन पालीवाल को भणियाणा जैसलमेर में
दिनेश आचार्य को लसाडिया सलूंबर में
सर्वेश्वर निंबार्क को सिणधरी में
अलका श्रीवास्तव को सरमथुरा में
सुरेंद्र सिंह चौधरी को लाखेरी बूंदी में उपखंड अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
सहायक कलेक्टर के नए पदस्थापन
महिपाल सिंह राजावत को नीमकाथाना में
धीरज झाझड़िया को श्रीमाधोपुर में
अभिषेक कुमार सिंह को दातारामगढ़ में
अरविंद कविया को मुख्यालय अलवर में
रामस्वरूप जौहर को फलोदी में
पायल जैन को मुख्यालय भरतपुर में
अजीत कुमार बुंदेला को दूदू जयपुर में
जगदीश प्रसाद को बहरोड में
दिनेश कुमार शर्मा दो को रामगढ़ अलवर में सहायक कलेक्टर बनाया गया है।
