वन स्टेट वन इलेक्शन नीति के अनुरूप ही आगामी पंचायत राज और नगर पालिका चुनाव कराए जाएंगेमंत्री खर्रा

वन स्टेट वन इलेक्शन नीति के अनुरूप ही आगामी पंचायत राज और नगर पालिका चुनाव कराए जाएंगेमंत्री  खर्रा
X

सीकर

निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही पंचायत और नगर पालिका चुनाव कराएगी। मंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री की वन स्टेट वन इलेक्शन नीति के अनुरूप ही आगामी पंचायत राज और नगर पालिका चुनाव कराए जाएंगे।

मतदाता सूची तैयार, 15 दिसंबर से रथ यात्रा

मंत्री ने बताया कि चुनाव आयोग वर्तमान में मतदाता सूची तैयार करने में जुटा है। इसके साथ ही सरकार 15 दिसंबर से पंचायत रथ यात्रा शुरू करने जा रही है। रथ यात्रा में शिकायत पेटिका रखी जाएगी, जिसमें लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। बाद में इन पेटिकाओं को खोलकर सभी शिकायतों की जांच होगी।

फॉलोअप शिविर भी लगेंगे

खर्रा ने कहा कि जांच के बाद जिन विकास कार्यों की जरूरत होगी, उन्हें बजट में शामिल कर स्वीकृति दी जाएगी। 17 दिसंबर से नगर पालिका और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Next Story