33 में से 23 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

33 में से 23 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
X

जयपुर : इस साल का मॉनसून अब राजस्थान से विदा हो रहा है। इस विदाई के समय भी मानसून एक बार फिर एक्टिव हुआ है। गुरुवार 26 सितंबर से एक्टिव हुए मौसम ने प्रदेश के कई जिलों को तरबतर कर दिया है। हालांकि तेज बारिश नहीं हुई लेकिन कई जिलों में हल्की बारिश के साथ बादलों की आवाजाही रही। जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आज शुक्रवार को भी प्रदेश के 23 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं और सीकर को छोड़कर शेष सभी 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान के दो जिलों जालौर और पाली में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।


जानिए किन किन जिलों में जारी हुआ है येलो अलर्ट

पुराने जिलों के हिसाब से पूर्वी राजस्थान में कुल 23 और पश्चिमी राजस्थान में 10 जिले हैं। पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में से 21 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इन 21 जिलों में अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर शामिल है। पश्चिमी राजस्थान के पाली और जालौर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इन 23 जिलों में आज शुक्रवार और कल शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी है। बाद में रविवार को भी 23 के बजा 18 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।


गुरुवार को कई जिलों में बरसे बादल

गुरुवार को जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में हल्की से लेकर मध्य स्तर की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 11 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इनमें जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ, बारां, दौसा, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर जिले शामिल हैं। सबसे ज्यादा बारिश करौली जिले के नादौती इलाके में 26 एमएम दर्ज की गई। करौली जिले के ही गुढ़ाचंद्रजी में 22 एमएम, बांसवाड़ा जिले के पहाड़िया में 22 एमएम, झालावाड़ के सुनेल में 21 एमएम, डग क्षेत्र में 10 एमएम, डूंगरपुर जिले के सबला में 18 एमएम, आसपुर क्षेत्र में 14 एमएम, दौसा जिले के सिकराय में 11 एमएम, बसवा में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

मानसून की विदाई के साथ गर्मी भी दिखा रही तेवर

मॉनसून की विदाई के साथ गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पश्चिमी राजस्थान का पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार 26 सितंबर को फलोदी जिले में सर्वाधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के तीन अन्य जिलों का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बाड़मेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर जिले में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान और बढने की संभावना है।

Next Story