चिकित्सा विभाग में 15 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

चिकित्सा विभाग में 15 हजार से अधिक पदों पर  होगी भर्ती
X

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 15 हजार से अधिक पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसमें रिहैबिलिटेशन वर्कर, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, फार्मा असिस्टेंट सहित कई अन्य पद शामिल हैं।

विभाग ने अब तक 28 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्त किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 12 हजार पदों पर भर्ती चल रही है। हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 22 संवर्गों के 10 हजार पदों पर परीक्षा आयोजित की थी, जिनमें 11 संवर्गों के 5 हजार पदों के परिणाम जारी हो चुके हैं।

आयुष अधिकारी के 1,535 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। एलोपैथी मेडिकल ऑफिसर के 166 पद और ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर, काउंसलर, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, साइकोलॉजिस्ट, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, एपिडेमियोलॉजिस्ट और डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी मैनेजर के 1,578 पदों पर भी जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।


Next Story