इस बार केंद्र से पहले लाना होगा राजस्थान का बजट, क्या हैं कारण

इस बार केंद्र से पहले लाना होगा राजस्थान का बजट, क्या हैं कारण
X

भजनलाल सरकार का पहला बजट सत्र तीन जुलाई से प्रस्तावित है। माना जा रहा था कि सरकार 10 जुलाई को अपना बजट पेश करेगी, लेकिन अब एक अजीब स्थिति बन गई है। दरअसल केंद्र सरकार का बजट 25 जुलाई के आस-पास आना है। अब केंद्र के बजट से पहले राज्य सरकार बजट पेश करती है तो केंद्रीय बजट से इस वित्तीय वर्ष में मिलने वाली राशि का सही आकलन नहीं हो सकता है।ये है कि मौजूदा सरकार का पहला बजट होने के चलते इसमें कई बड़े एलान होने हैं। सरकार ने अब तक पिछली सरकार की योजनाओं को बदला है। इसके अलावा नई योजनाओं का एलान भी करना होगा। इस सब के लिए नए सिरे से प्रावधान करने होंगे। यदि केंद्र की तरफ से राशि में कटौती ज्यादा हो जाती है तो उसी के अनुसार इन योजनाओं का खर्च भी घटना पड़ सकता है। ऐसे में बजट सत्र में विपक्ष इसे मुद्दा भी बना सकता है।

Tags

Next Story