सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के ग्राम पंचायत स्तर पर तीन महीने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू

X
जयपुर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वित्तीय समावेशन और संतृप्ति प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गत एक जुलाई से आगामी 30 सितंबर तक तीन महीने का व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान सोमवार को राजधानी जयपुर में शुरू किया गया।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक तथा बैंक ऑफ बड़ोदा के महाप्रबंधक एम अनिल ने यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री अनिल ने बताया कि केन्द्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों के अनुसार चलाये जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी आवश्यक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और संबंधित योजनाओं में पात्र नागरिकों को योजना के तहत नामांकित करना है। इस अभियान के तहत राजस्थान में 11 हजार 483 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
Next Story