जीप की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दंपति सहित तीन लोगों की मौत

X
बांसवाडा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में बोलेेरो जीप की टक्कर से मोटरसाईकिल पर सवार दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि खमेरा थाना क्षेत्र के नाडातोड घाटी में शनिवार देर रात हुए इस हादसे में बोलेरो जीप ने आगे चल रही मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाईकिल पर सवार सुनील (22), उसकी पत्नी अंजू (21) तथा अंजू का भाई 13 वर्षीय कन्हैयालाल की मौत हो गयी। बताया गया है कि मृतक सुनील एवं अंजू की छह दिन पूर्व ही शादी हुई थी।
Next Story