सावधान,ऐसा किया तो जाना पड़ेगा जेल: गैंगस्टर्स पर कड़ा शिकंजा, बदमाशों की नकल करने वालों को भी पुलिस करेगी गिरफ्तार

गैंगस्टर्स पर कड़ा शिकंजा, बदमाशों की नकल करने वालों को भी पुलिस करेगी गिरफ्तार
X

जयपुर। जयपुर रेंज आईजी एच जी राघवेंद्र सुहासा ने मंगलवार को सीकर में पुलिस अधिकारियों और थानाधिकारियों की बैठक लेकर अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुहासा ने कहा कि गैंगस्टर्स और उन्हें समर्थन देने वालों पर अब और कड़ी कार्रवाई होगी। जो लोग बदमाशों के जैकेट पहनकर उनकी नकल करेंगे, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले 60 दिनों में सभी थानाधिकारी उन लोगों की संपत्तियां फ्रीज करेंगे, जो गैंगस्टर्स को किसी भी तरह से मदद या समर्थन देते हैं। बैठक में गैंग से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने, ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने और पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

सुहासा ने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के पासपोर्ट निरस्त कराए जा चुके हैं। स्थानीय स्तर पर इनके मददगारों पर लगातार कार्रवाई जारी है और अब किसी भी मामले की जांच लंबित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर बड़े अपराधियों को फॉलो करने वाले, बंदूक के साथ फोटो या वीडियो डालने वाले और बदमाशों की छवि को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधियों की शैली की नकल करने वाले, खासकर उनके प्रकार के जैकेट पहनकर छवि बनाने वालों को भी पुलिस गिरफ्त में लेगी। अगले दो महीनों में गुंडों और बदमाशों की मदद करने वालों की संपत्तियां फ्रीज करने का अभियान तेज रहेगा।


Tags

Next Story