शक्ति दुबे ने तोड़ा दस बरस पुराना टीना डाबी का रिकॉर्ड

शक्ति दुबे ने तोड़ा दस बरस पुराना टीना डाबी का रिकॉर्ड
X

यूनियर पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने यूपीएससी में रैंक 1 लाकर टॉप किया है. इस साल की टॉपर शक्ति दुबे ने साल 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए उनकी मार्कशीट पर नजर डालते हैं.

UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया. इस साल देश को 1009 सिविल सर्वेंट मिले हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद पास होने वाले कैंडिडेट्स के मार्क्स भी जारी किए गए. वहीं, टॉप करने वाली शक्ति दुबे ने कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

: कितनी है शक्ति दुबे की मार्कशीट?

यूपीएससी सिविल सर्विस में रैंक 1 लाने वाली शक्ति दुबे ने 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को पछाड़ा है. शक्ति दुबे को यूपीएससी सिविल सर्विस में कुल 1043 मार्क्स प्राप्त हुआ है. उन्हें लिखित परीक्षा में 843 नंबर मिले हैं. वहीं, इंटरव्यू में शक्ति दुबे को 200 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

बीएचयू से की पढ़ी

यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली शक्ति दुबे की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में ही हुई है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से उन्होंने मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. इसके बाद सोशल सर्विस की तैयारी में लग गईं.

आईएएस टीना डाबी मार्कशीट

साल 2015 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में टीना डाबी को रैंक 1 प्राप्त हुआ था. टीना डाबी का नाम देश की सबसे मशहूर आईएएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है. टीना डाबी का रिकॉर्ड 10 साल बाद टूट गया है. उन्हें यूपीएससी सिविल सर्विस में कुल 1063 मार्क्स प्राप्त हुए थे.

टीना डाबी को यूपीएससी में 1063 मार्क्स मिले थे. इसमें लिखित परीक्षा में उन्हें 868 मार्क्स मिले. वहीं, पर्सनल इंटरव्यू में उनके मार्क्स 195 मार्क्स प्राप्त हुए थे. इसके बाद किसी भी महिला यूपीएससी टॉपर को इंटरव्यू में इससे ज्यादा मार्क्स नहीं मिले थे. शक्ति दुबे ने इस बार उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शक्ति को 200 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

Tags

Next Story