महर्षि बाबूलाल शास्त्री व डॉ बालकिशन शर्मा भारत गोरव से सम्मानित
टोंक। श्रीरघुनाथ धाम ज्योतिष एवं आध्यात्म शोध संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित ज्योतिष महाकुम्भ, ज्योतिष शोध संगोष्ठी विद्वान् सम्मान समारोह महल रजवाड़ा रिसोर्ट जयपुर में शनिवार को आयोजित किया गया। आयोजक स्वामी सोरभ राघवेंद्राचार्य महाराज रघुनाथ धाम, स्वामी रामरिछपाल दास महाराज, साध्वी पीताम्बरी भागवत प्रवक्ता, देवाचार्य महाराज त्रिवेणी धाम, डॉ. महेश कुमार गुप्ता, डॉ. सीताराम त्रिपाठी, डाक्टर मनोज कुमार गुप्ता, खींवराज शर्मा, जज प्रदीप वर्मा, वास्तु विद राकेश सोनी, रमेश कुम्हावत गुरुजी ने मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री एवं महासचिव डॉ बालकिशन शर्मा दूनी को उनके द्वारा भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति एवं वेद ज्योतिष ज्ञान, वास्तु शास्त्र के प्रति किये जा रहे विधाओं के प्रचार- प्रसार व संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान, जन सेवा, शोध कार्य के लिए भारत गोरव सम्मान से अलंकृत किया जाकर सम्मान, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।