टॉफी लेकर लौट रही बच्ची पर छज्जा गिरा,मौत

टौंक। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती बाग इलाके में गुरुवार दोपहर को मकान का जर्जर छज्जा अचानक गिरने से टॉफी लेकर घर लौट रही पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद परिजन और आसपास के लोग दौड़े और बच्ची को मलबे से निकालने में जुट गए। इस दौरान सूचना पाकर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और बच्ची को करीब 20 मिनट में निकालकर लहूलुहान हालात में सआदत अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मकान काफी पुराना है। संभवत इसके चलते छज्जा टूट गया और बच्ची की उसके चपेट में आकर मलबे में दबने से मौत हो गई। बच्ची उसके मलबे में दब गई थी। बाद में लोगों ने मिलकर निकाला। मकान की छत पट्टी वाला था। यह हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ। मृतका परिवार गरीब है।
कोतवाली के सीआई भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मोतीबाग कब्रिस्तान गेट के पास रहने वाले कमर कुरैशी की पांच साल की बच्ची आशिया कुरैशी अपने मोहल्ले में दुकान से टॉफी लेकर घर लौट रही थी। वह गेट के पास पहुंची कि उसके मकान का छज्जा टूटकर उस पर गिर पड़ा। इससे बच्ची आशिया कुरैशी उसके मलबे में दब गई। जिसने भी सुना और देखा तो दौड़कर घटना स्थल पहुंचा , फिर लोगों ने बिना देरी किए बच्ची को छज्जे के मलबे से निकाल कर लहूलुहान हालत में बाहर निकाला।
