बन्‍द माइन्‍स के चालू होने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने गए पुल‍िसकर्म‍ियों पर हमला, एएसपी सह‍ित दर्जन भर पुल‍िस घायल

बन्‍द माइन्‍स के चालू होने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने गए पुल‍िसकर्म‍ियों पर हमला, एएसपी सह‍ित दर्जन भर पुल‍िस घायल
X

टोंक। जिले के लांबा हरि सिह थाना अन्तर्गत सिन्धौलिया गांव में कोर्ट के आदेश के बाद बंद पड़ी माईस को चालू करने को लेकर ग्रामीण भडक गए। विवाद को बढता देख मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस कर्मियो पर लाठी और पत्थरो से वार किया जिससे एएसपी रामकुमार कस्वां सहित एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामकुमार कस्वां ने हलचल को बताया क‍ि सिन्धौलिया ग्राम में एक खदान में स्टे लगा हुआ था । कोर्ट द्वारा स्टेहटा लेने के बाद संचालक ने माईस पर काम शुरू किया। इसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू क‍िया। माहौल बिगडने पर मालपुरा ,डिग्गी, झिराना, पचेवर सहित आधा दर्जन पुलिस मोके पर पहुंची । कस्वां भी मौके पर पहॅुचे। उन्होने ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए और माहोल बिगड़ लगा और ग्रामीणो ने पथराव शुरू कर दिया एक लाठी कस्वां के सिर पर मारी लेकिन उन्होने हाथ से बचाव किया तभी एक पत्थर उनके सिर पर आकर लगा। बाद में पुलिस ने भी बल प्रयोग किया एसपी सहित 12 पुलिस कर्मीयो के घायल होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन भी मोके पर पहुंचे ।

Tags

Next Story