सरकारी हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर का नशे में शर्मनाक व्यवहार,मरीजों के सामने पेंट खोलकर क‍िया पेशाब

सरकारी हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर का नशे में शर्मनाक व्यवहार,मरीजों के सामने पेंट खोलकर क‍िया पेशाब
X

टोंक। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सोमवार रात एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग शर्मा शराब के नशे में धुत होकर वार्ड में पहुंचे और महिला मरीजों के सामने पेंट खोलकर पेशाब कर दिया। इसके बाद वे लड़खड़ाते हुए वहीं गिर पड़े।

घटना सआदत हॉस्पिटल के वार्ड 20 में रात करीब साढ़े 10 बजे हुई। वार्ड में मौजूद मरीज और अटेंडेंट असहज हो गए और डॉक्टर को हटाने के लिए स्टाफ से कहा। हालांकि स्टाफ ने उनकी इस हरकत पर कोई तुरंत कार्रवाई नहीं की। घटना की सूचना पीएमओ तक पहुंची। पीएमओ के निर्देश पर डॉक्टर को व्हीलचेयर पर बैठाकर घर भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ. शर्मा आईकार्ड गले में लगाए हुए थे और वार्ड में बड़बड़ाते हुए आए। मरीजों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। पीएमओ डॉ. हनुमान बैरवा ने कहा कि डॉक्टर छुट्टी से लौटे थे और निजी जीवन में कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन हॉस्पिटल में नशे में आना गलत है। उन्होंने बताया कि अभी तक मेडिकल जांच नहीं हुई है और भविष्य में ऐसे व्यवहार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story