शास्त्री जयपुर में हुए सम्मानित

शास्त्री जयपुर में हुए सम्मानित
X


टोंक। रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं अध्यात्म शोध सस्थान जयपुर द्वारा आयोजित ज्योतिष महा कुम्भ एवं अध्यात्म सम्मान समारोह 2025 का आयोजन होटल रजवाड़ा रिसोट जयपुर में किया गया , जिसमें मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री एवं सचिव डॉ. बालकिशन शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथि त्रिवेणी धाम केजगत गुरु संत रिक्षपाल दास देवाचार्य महाराज मां कामाख्या के उपासक अघोरी शैलेन्द्र नाथ महाराज, आयोजक स्वामी सोरभ राघवेन्द्राचार्य महाराज, आर्टिस्ट रमेश कुमावत गुरूजी, पंडित विष्णु शर्मा, ज्योतिविद् राकेश सोनी द्वारा महर्षि बाबूलाल शास्त्री को वैदिक ज्ञान के प्रति ज्योतिष क्षेत्र में की जा रही जनसेवा, शोध कार्य के लिए एवं डॉॅ. बालकिशन शर्मा को जनसेवा के कार्य करने के लिए ‘‘ज्योतिष महर्षि’’ एवं ज्योतिष प्रवीण उपाधि प्रदान कर दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story