पाकिस्तान से तनाव के बीच जयपुर में व्यापारी लगाएंगे सायरन

पाकिस्तान से तनाव के बीच जयपुर में व्यापारी लगाएंगे सायरन
X

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जयपुर के व्यापारियों ने सतर्कता के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है। शहर के भीड़भाड़ वाले और प्रमुख बाजारों में अब आपात स्थिति के लिए सायरन लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी अप्रत्याशित हालात में लोगों को समय रहते सतर्क किया जा सके।

यह पहल पूरी तरह व्यापारियों की ओर से की जा रही है, लेकिन इसकी निगरानी जिला प्रशासन के सहयोग से की जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान माहौल को देखते हुए यह कदम समय की मांग है। इस प्रणाली के जरिए किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे आतंकी हमले, दंगे या अन्य आपदाओं की स्थिति में लोगों को तुरंत चेतावनी दी जा सकेगी।

शहर के चांदपोल बाजार, रामगंज बाजार, सिंधी कैंप, महेश नगर और टोंक रोड जैसे प्रमुख व भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह सायरन सबसे पहले लगाए जाएंगे। इन बाजारों के व्यापार मंडलों ने पहले ही जिला प्रशासन से चर्चा कर इस प्रस्ताव को साझा किया है। प्रशासन ने भी इस पहल को सकारात्मक रूप से लिया है और तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

मामले को लेकर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी से हमारी बातचीत हुई कलेक्टर का कहना है कि भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए कई जनसमूह की ओर से आमजन की सुरक्षा एवं सजकता के लिए जयपुर जिले के लिए विभिन्न प्रकार के संयंत्रों एवं जनसजकता के आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने की पेशकश की है जिस पर जिला प्रशासन मंथन कर रहा है। जिला कलेक्टर का ये भी कहना है कोविड के समय भी जयपुर जिले के विभिन्न संगठन एकीकृत होकर जनसहयोग के लिए आगे आए थे।

Tags

Next Story