दर्दनाक हादसा: शादी से लौट रही कार की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो गंभीर

दर्दनाक हादसा: शादी से लौट रही कार की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो गंभीर
X

जालौर|जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारतमाला एक्सप्रेस-वे 754 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाड़मेर जिले के जसोल निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक परिवार सूरत में कपड़ों का व्यापार करता था और पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर जसोल से सूरत लौट रहा था। लौटते समय रॉन्ग साइड से आ रही एक फॉर्च्यूनर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार, जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33), चार वर्षीय पुत्री धीयारा, पुत्र पहल और चचेरा भाई भरत किया सेल्टोस कार में सवार होकर सूरत लौट रहे थे। इसी दौरान सांचौर के पास सामने से रॉन्ग साइड से आ रही फॉर्च्यूनर ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अरुण भाई, उनकी पत्नी वंदना और बेटी धीयारा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र पहल और चचेरा भाई भरत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भी घायल बताए जा रहे हैं।

मरम्मत कार्य के कारण एक ही लेन पर चल रहा था यातायात

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे वाली जगह पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा था, जिससे यातायात एक ही लेन से गुजर रहा था। इसी दौरान दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और भीषण टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और सड़क पर यातायात सुचारु कराया।

गांव में छाया मातम, पुलिस ने शुरू की जांच

इस दर्दनाक हादसे की खबर जसोल पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परिवार कुछ घंटे पहले ही शादी समारोह में शामिल होकर खुशी-खुशी सूरत के लिए निकला था, लेकिन यह सफर एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया।

Tags

Next Story