उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: 4 की मौत, कई घायल

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे के ऋषभदेव कस्बे में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा मयूर मिल के सामने तब हुआ जब बोलेरो सवार चार लोग डिवाइडर पर खड़े थे।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार चार लोग किसी परिजन को डॉक्टर दिखाने उदयपुर आए थे और शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने अचानक भैंस आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में बोलेरो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलकर डिवाइडर पर खड़े हो गए।
इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने चारों लोगों को कुचल दिया। पीछे से आ रहे ट्रक, टैंकर, जीप और कार भी क्रमशः टकरा गए। हादसे में सड़क पर मांस के टुकड़े बिखर गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
ऋषभदेव थाना प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में मरने वालों में शामिल हैं:
* अनिल (30), पुत्र मूलचंद मीणा, भोराई घाटा, सेमारी
* बसंती (54), पत्नी मूलचंद मीणा, भोराई घाटा, सेमारी
* ईश्वर, पुत्र धुला मीणा, खेमा, डूंगरपुर
* जीजा देवी (24), पत्नी जितेंद्र कुमार कटारा, शक्तावतों का गढ़ा, सेमारी
हादसे में अजमेर के किशनगढ़ निवासी कैलाश पुत्र गणपतलाल घायल हुए, जिन्हें ऋषभदेव अस्पताल से उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटाकर यातायात बहाल किया।
